नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीते दिनों अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का एक खेमा शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गया. इससे पहले पिछले साल एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना के एक धड़े ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. अब राज्य में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) की गठबंधन सरकार है. भाजपा दो बड़ी विपक्षी पार्टियों के बागी विधायकों के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सत्ता चला रही है. इसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.
इस बीच देश पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस-अजित सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार तीन पैरों वाले जानवर की तरह है, जो 100 मीटर की दौड़ लगा रही है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार खेमे) पर तंज कसा है. उन्होंने तीन पार्टियों की सरकार को तीन पैर वाला जानवर बताया है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार तिहरे इंजन वाली सरकार है. ये मुझे तीन पैरों वाले ऐसे जानवर की तरह लगती है जो 100 मीटर की दौड़ लगा रही है.’’
इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र सामना में देवेंद्र फडणवीस से सवाल पूछते हुए कहा है कि एनडीए में शामिल होने वाले अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुशरिफ और छगन भुजबल दागी हैं या बेदाग? बता दें कि ये सभी नेता पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर रहे हैं.
सामना के संपादकीय में उद्धव गुट ने बीजेपी से सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों की स्थित के बारे में सवाल किया है. इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा है कि जिन लोगों को महाराष्ट्र की संस्कृति और परंपराओं का बिल्कुल ज्ञान नहीं हैं वे आज सत्ता में बैठे हैं और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उन लोगों की ओछी वकालत कर रहे हैं. फडणवीस राज्य में सांस्कृतिक दरिद्रता को बढ़ा रहे हैं.
सामना में आगे लिखा है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वाली पार्टी नहीं है. इसके साथ ही भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक अब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) भी अब संघ के मूल विचार के साथ नहीं खड़ा है. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि फडणवीस नागपुर शहर के लिए एक दाग हैं. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उस धड़े के समझौता कर लिया है, जिसके साथ वे कभी जाना नहीं चाहते थे.
मुख्यमंत्री बनने की मेरी महत्वाकांक्षा नहीं, भविष्य में भी शिवसेना का CM चाहता हूं- उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…