• होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी जीता था आलीशान ज़िन्दगी, शौकीन होने के साथ करता था दान

जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी जीता था आलीशान ज़िन्दगी, शौकीन होने के साथ करता था दान

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपी अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, अंसार बंगाल के हल्दिया गांव का रहने वाला है. उसके गाँव में उसकी छवि एक दानी से कम नहीं है. वह हर साल ईद पर अपने गाँव में जाकर खूब पैसे लुटाता था. हनुमान […]

inkhbar News
  • April 19, 2022 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपी अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, अंसार बंगाल के हल्दिया गांव का रहने वाला है. उसके गाँव में उसकी छवि एक दानी से कम नहीं है. वह हर साल ईद पर अपने गाँव में जाकर खूब पैसे लुटाता था.

हनुमान जयंती पर हुई थी हिंसा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. घटना के मुख्य आरोपी अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है. आरोपी अंसार के गाँव से उसके बारे में कुछ बातें सामने आयी है. गाँव के लोगों से हुई बात-चीत में पता चला कि अंसार बड़े दिल वाला है और जब भी गाँव आता है तो लोगों पर खूब पैसे खर्च करता है. वह हर बार अपने गाँव वोट डालने आता था.

स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि उसका यंहा दो मंजिला घर है जो कि काफी अरसे से बंद पड़ा हुआ है. वह अपने परिवार के साथ कुछ साल पहले दिल्ली चला गया था. वह अपने गाँव आता जाता रहता था. गांव वालों ने बताया कि जो भी बात हो अंसार ईद के मौके पर गाँव ज़रूर आता था. वह गाँव के लोगों पर दिल खोलकर पैसे लुटाता था. और तो और वह गाँव लोगों को महंगी चीजें भी दान करता था. उसे सोने की चीज़े पहनने का शौक है. 

अंसार के जन्म को लेकर गांव वालों ने कहा कि उसका जन्म यहां का नहीं है. पहले वह गाँव आता रहता था. अंसार ने इस बार भी ईद के मौके पर गांव आने की बात कही थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद लोग मायूस हैं. गांव वालों का कहना है कि अंसार को फंसाया गया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल