नई दिल्ली: श्री राम के भक्तों का 500 साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो रहा है. इस महत्वपूर्ण घटना के एक दिन पहले न केवल अवध, बल्कि पूरा देश राममय हो गया. दरअसल कड़ाके की ठंड में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है, और रामलला के अभिषेक में शामिल होने के इच्छुक लोग रविवार […]
नई दिल्ली: श्री राम के भक्तों का 500 साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो रहा है. इस महत्वपूर्ण घटना के एक दिन पहले न केवल अवध, बल्कि पूरा देश राममय हो गया. दरअसल कड़ाके की ठंड में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है, और रामलला के अभिषेक में शामिल होने के इच्छुक लोग रविवार को ही अयोध्या पहुंचने लगे. साथ ही इसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित वीआईपी के अलावा संत, कलाकार और श्रद्धालु भी शामिल हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उपराष्ट्रपति वंकैया नायडू, मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, मुकेश व नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्ली वाडिया, गौतम अदाणी, आदि गोदरेज, सुधा मूर्ति समेत कई दिग्गज हस्तिया अयोध्या पहुंच गई है.
अमौसी एयरपोर्ट पर 48 चार्टर्ड विमानों की आवाजाही हो रही है. दरअसल 4 चार्टर्ड रविवार को एयरपोर्ट पहुंचे है , और बाकी निकल चुकी है. इसके अलावा करीब 1 हजार लोग फ्लाइट से आए हैं, जबकि 2 हजार लोग ट्रेन से और सड़क मार्ग से पहुंचे हैं. बता दें कि संघ चालक मोहन भागवत, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, श्रीश्री रविशंकर, फिल्म अभिनेता रजनीकांत, आमिर खान, अनुपम खेर समेत कई फिल्मी सितारे, और खेल जगत से कर्णम मल्लेश्वरी, पीटी ऊषा, बाईचुंग भूटिया, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, सायना नेहवाल, मेट्रोमैन श्रीधरन और कैलाश सत्यार्थी समेत कई दिगज्ज हस्तियां और देशभर के संत महात्मा रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए है.
दरअसल प्राण प्रतिष्ठा समारोह की इंतज़ार अब पूरी होने वाली है. सोमवार को प्रधानमंत्री समेत कई देश की नामचीन हस्तियां इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रहे हैं, और इस आयोजन को लेकर सुरक्षा का घेरा बेहद सख्त किया गया है. बता दें कि थल से लेकर जल और नभ तक अलर्ट जारी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है, हर छोटे से छोटे प्रतिक्रिया पर नज़र रखी जा रही है.