Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, किसानों को देंगे ₹21 हजार करोड़

आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, किसानों को देंगे ₹21 हजार करोड़

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आज किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल में एक कार्यक्रम में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में किस्तों में धन हस्तांतरित करेंगे. बता दें कि इससे पहले 15वां किस्त 15 नवंबर 2023 को […]

Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि
  • February 28, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आज किसानों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल में एक कार्यक्रम में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में किस्तों में धन हस्तांतरित करेंगे. PM Modi का 2 दिन में 3 राज्यों का दौरा... Kerala, Tamil Nadu और Maharashtra  को करोड़ों की देंगे सौगात - PM Modi will visit 3 states in two days from  today.बता दें कि इससे पहले 15वां किस्त 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था. साथ ही पीएम मोदी आज देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में लगभग 21,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने वाले है, और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जो किसानों के लिए चलाई गई है. इस योजना के द्वारा किसानों को साल में 3 बार 2 -2 हजार रुपये किस्त दी जाती है.

किसानों को पूरे करने होंगे ये नियमPM Kisan: कल आ जाएंगे अकाउंट में पैसे, एक बार में ही पीएम मोदी जारी करेंगे 21  हजार करोड़ | pm kisan 11th installment of 210000 crore rupees will be  release on

1. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है. योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था. जिससे हर पात्र किसान को योजना का लाभ मिल सके.PM Kisan 15th installment released this date beneficiaries get 2000 rupees  during festive season - Business News India - PM Kisan: इस दिन आएगी पीएम  किसान की 15वीं किस्त! फटाफट चेक कर

2. उम्मीद लगाया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किश्त को फ़रवरी के आख़िरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है.

किसान योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी बातPM Kisan Samman Nidhi Yojana update eKYC before 31 March otherwise you will  not get 11th installment money | PM Kisan Yojana में 31 मार्च से पहले करा  लें यह अपडेट, वरना

1. प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत, जिन किसानों के आधार कार्ड उनके बैंक खातों से जुड़े नहीं हैं, उन्हें भुगतान में देरी का अनुभव हो सकता है. ये निर्धारित समय पर किया जाना चाहिए अन्यथा आप किस्तों में भुगतान का लाभ खो सकते हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद किसानों को भूमि प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. यदि आप ये चरण पूरा नहीं करते हैं, तो आप अपनी किस्त का भुगतान खो सकते हैं.Pm kisan samman nidhi scheme pm kisan.nic.in central government scheme | PM  Kisan: इन सभी किसानों को वापस करने पड़ेंगे 10वीं किस्त के 2000 रुपये, जानिए  क्या है वजह?

2 . अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ रहे हैं तो आपको आवेदन पत्र भरना होगा, ऐसे में अगर कोई गलती है, या नाम गलत दर्ज किया गया है, आधार नंबर गलत दर्ज किया गया है या फिर बैंक खाते की जानकारी गलत दर्ज की गई है, आदि. तो ऐसी स्थिति में भी आप इंस्टॉलेशन में भुगतान नहीं कर पाएंगे.PM मोदी ने 'किसान सम्मान निधि योजना' का किया शुभारंभ, किसानों के खाते में  आए 2000-2000 रुपए Zee Business Hindi

3. देशभर के लाभार्थी किसान इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यदि किसी कारण से आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इंस्टॉलेशन रसीद अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है, तो आप अपने निकटतम बैंक में जा सकते हैं और अपनी पासबुक में ये जानने के लिए एंट्री कर सकते हैं कि आपको इंस्टॉलेशन राशि प्राप्त हुई है या नहीं.

NTA: CUET-UG 2024 शेड्यूल की घोषणा, जानें कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

Advertisement