नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ समय पहले हम फिट तो इंडिया फिट अभियान शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करते हैं और देशवासियों को फिट रहने के लिए जागरुक करते हैं. इसी के तहत उन्होंने हम फिट तो इंडिया फिट अभियान शुरु किया था. मोदी सरकार के कई मंत्री इस अभियान के तहत अपनी फिटनेस दिखा चुके हैं. इसी अभियान के तहत केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी अपनी फिटनेस वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो स्विमिंग पूल में गोता लगाते दिख रहे हैं.
लेकिन खास बात ये है कि थावरचंद गहलोत 70 वर्षीय हैं और उन्होंने 20 फीट की ऊंचाई से स्विमिंग पूल में छलांग लगाकर गोता लगाया है. उन्होंने इसकी एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम है. इससे आप जीवन में स्पोर्ट्समैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं. में आप सबसे आह्वान करता हूँ की राज्यवर्धन सिंह राठौर जी के हम फिट तो इंडिया फिट अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदूरस्त बनाये.’
देखें वीडियो
इस 58 सेकेंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि थावरचंद गहलोत ने बिना किसी डर या झिझक के पूल में छलांग लगा दी और वो तैरकर फिर पूल के बाहर निकले. उनके इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद थावरचंद गहलोत जी! आप की बात बिल्कुल सही है. तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है. आप का फिटनेस रुटीन प्रेरणादायक है. हम फिट तो इंडिया फिट में शामिल होने के लिए आप को बधाई!’
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…