Thawarchand Gehlot Water Diving video: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कई नेताओं ने अपनी फिटनेस के जरिए देश के युवाओं को जागरुक करने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं और देशवासियों को योग करने के लिए प्रेरित करते हैं. उनके मंत्री भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ते. हम फिट तो इंडिया फिट अभियान के तहत केंद्रिय मंत्रियों ने अपनी फिटनेस दिखाई है. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसके तहत 70 फीट की ऊंचाई से स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ समय पहले हम फिट तो इंडिया फिट अभियान शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करते हैं और देशवासियों को फिट रहने के लिए जागरुक करते हैं. इसी के तहत उन्होंने हम फिट तो इंडिया फिट अभियान शुरु किया था. मोदी सरकार के कई मंत्री इस अभियान के तहत अपनी फिटनेस दिखा चुके हैं. इसी अभियान के तहत केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी अपनी फिटनेस वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो स्विमिंग पूल में गोता लगाते दिख रहे हैं.
लेकिन खास बात ये है कि थावरचंद गहलोत 70 वर्षीय हैं और उन्होंने 20 फीट की ऊंचाई से स्विमिंग पूल में छलांग लगाकर गोता लगाया है. उन्होंने इसकी एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम है. इससे आप जीवन में स्पोर्ट्समैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं. में आप सबसे आह्वान करता हूँ की राज्यवर्धन सिंह राठौर जी के हम फिट तो इंडिया फिट अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदूरस्त बनाये.’
देखें वीडियो
तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम हैं, इससे आप जीवन में स्पोर्टमैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं।
में आप सबसे आह्वान करता हूँ की @Ra_THORe जी के #HumFitTohIndiaFit अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदूरस्त बनाये। pic.twitter.com/I1Nq1Qp3RC— Thaawarchand Gehlot (@TCGEHLOT) December 27, 2018
इस 58 सेकेंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि थावरचंद गहलोत ने बिना किसी डर या झिझक के पूल में छलांग लगा दी और वो तैरकर फिर पूल के बाहर निकले. उनके इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद थावरचंद गहलोत जी! आप की बात बिल्कुल सही है. तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है. आप का फिटनेस रुटीन प्रेरणादायक है. हम फिट तो इंडिया फिट में शामिल होने के लिए आप को बधाई!’
धन्यवाद @TCGEHLOT जी! आप की बात बिल्कुल सही है।
तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है।
आप का fitness routine प्रेरणादायक है। #HumFitToIndiaFit में शामिल होने के लिए आप को बधाई! https://t.co/ClbWTooMPd
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 27, 2018