नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में टशन दिखाने के चक्कर में एक थार चालक ऐसा फंसा कि अब बाप बाप कर रहा है. नोएडा के सेक्टर-16 स्थित कार मार्किट में थार गाड़ी चला रहे एक युवक ने पहले दुकानदार को पीटा और उसके बाद वाहनों को टक्कर मारते हुए गलत दिशा से भागने की कोशिश की. भागने के चक्कर में जो उसके सामने आया उसे रौंदता गया. इस दौरान लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. अब नोएडा पुलिस ने युवक को धर दबोचा है, उसका नाम सचिन कुमार लोहिया है और वह मोतीलाल नेहरू कैम्पस जेएनयू नई दिल्ली का रहने वाला है.

नोएडा में थार का कहर

गाड़ी का नंबर यूपी 16 डीआर 4448  है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2),352,351(2),281,324(2) के तहत थाना फेस-1 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने थार गाड़ी को कब्जे में लेकर सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मार्किट में गाली गलौच व मारपीट कर गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर अन्य गाड़ियों को टक्कर मारी, इसमें कई लोग बाल बाल बचे.

पैसे को लेकर दुकानदार से विवाद

नोएडा सेक्टर-16 स्थित कार मार्केट में थार चालक सचिन कुमार लोहिया स्टिकर लगाने गया था. बताते हैं कि वहां पर पैसे को लेकर दुकानदार फिरोज से उसकी बहस हो गई. इस पर चालक सचिन आग बबूला हो गया और फिरोज को जमीन पर गिराकर खूब पीटा और उसके बाद गलत दिशा से भागा. भागते समय उसने कई गाड़ियों को टक्कर मारी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी थार को सीज कर दिया है और मोटा चालान काटा है. घटना की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. 12 सेकंड की इस वीडियो में बेलगाम थार चालक को सड़क पर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. पहले उसने एक वैगन आर में टक्कर मारी, फिर स्कूटी को रौंदा, इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक बाल-बाल बचे.


आरोपी गिरफ्तार, मोटा चालान

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया है कि ऐसी घटना हुई थी जिसमें तत्काल गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि थाना फेस-1 क्षेत्रान्तर्गत कार मार्केट में एक कार थार चालक अपनी गाड़ी में स्टिकर लगवाने के लिए गया था. वहां पर कार चालक की स्टिकर लगाने वाले दुकानदार से विवाद हो गया. इसके बाद थार कार चालक अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया. डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि थार गाड़ी के चालक सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी का 38500 रुपये का चालान काटा गया है. इसके अलावा गाड़ी को सीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

संभल मस्जिद की होगी रंगाई-पुताई, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, कहा- सिर्फ बाहरी दीवारों पर हो रंग-रोगन