Advertisement

मेहमानवाजी के लिए धन्यवाद इटली…G7 में भाग लेने के बाद PM मोदी भारत के लिए रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद इटली की अपनी एक दिवसीय यात्रा पूरी कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अपनी इटली यात्रा के दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी […]

Advertisement
मेहमानवाजी के लिए धन्यवाद इटली…G7 में भाग लेने के बाद PM मोदी भारत के लिए रवाना
  • June 15, 2024 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद इटली की अपनी एक दिवसीय यात्रा पूरी कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अपनी इटली यात्रा के दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।

गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद

इटली से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने गर्मजोशी से मेहमानवाजी के लिए इटली को शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा। विश्व नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो। मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

बतौर गेस्ट आमंत्रित थे पीएम मोदी 

‘G7’ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था। इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी को समिट में शामिल होने का न्योता दिया था। इससे पहले 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस समिट में शामिल होने फ्रांस गए थे। पिछले 5 सालों से भारत लगातार इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहा है।

G7 में शामिल हैं ये देश-

अमेरिका

जापान

जर्मनी

ब्रिटेन

फ्रांस

कनाडा

इटली

Advertisement