Opposition Meet Patna: पटना पहुंचे ठाकरे-राहुल-खरगे-अखिलेश, जानें अब तक का अपडेट

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है. विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है जहां आज बिहार के पटना में सभी गैर भाजपाई पार्टियां मिलकर रणनीति तैयार करने जा रही हैं. अब धीरे-धीरे पटना में देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा दिखाई देने लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय […]

Advertisement
Opposition Meet Patna: पटना पहुंचे ठाकरे-राहुल-खरगे-अखिलेश, जानें अब तक का अपडेट

Riya Kumari

  • June 23, 2023 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है. विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है जहां आज बिहार के पटना में सभी गैर भाजपाई पार्टियां मिलकर रणनीति तैयार करने जा रही हैं. अब धीरे-धीरे पटना में देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा दिखाई देने लगा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्गज नेता राहुल गांधी पटना पहुँच चुके हैं.

ये नेता पहुंचे पटना

 

विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत भी किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक का हिस्सा बनने के लिए पटना पहुंच गए हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी पटना में प्रवेश हो चुका है. उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंच चुके हैं.

 

ढ़ोल-नगाड़ों से हुआ सीएम सोरेन का स्वागत

इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पहुंचते ही उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. सुबह 11 बजे विपक्षी दलों की बैठक शुरू होनी है.वहीं विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला बिहार के पटना पहुंच चुके हैं. बता दें, कल यानी गुरुवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंच चुकी हैं जहां उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया था.

कांग्रेस बनाम क्षेत्रीय दल की लड़ाई

हालांकि विपक्षी दलों के बीच भी आपसी खटपट रही है जहां ममता कांग्रेस को पसंद नहीं करती वहीं KCR और कांग्रेस के बीच आपसी खटपट है. दो दिनों पहले ही भाजपा के साथ-साथ केजरीवाल कांग्रेस को भी दो-चार सुना चुके हैं. लेकिन – ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है’ वाली फिलॉसॉफी के बाद सभी एक साथ दिखाई दे रहे हैं. विपक्षी दलों के सामने भी पीएम चेहरे को लेकर बड़ी चुनौती होगी क्योंकि भाजपा के सामने टिकने के लिए उन्हें किसी बड़े पीएम चेहरे को मैदान में उतारना होगा जिसके नाम पर सभी विपक्षी दलों में आपसी सहमति बने.

Advertisement