मुंबई: कुछ ही घंटों में बिहार की राजधानी पटना में देश के कई गैर भाजपाई दलों की बैठक होने जा रही है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के जुटान से पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से विपक्षी दलों के […]
मुंबई: कुछ ही घंटों में बिहार की राजधानी पटना में देश के कई गैर भाजपाई दलों की बैठक होने जा रही है. अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के जुटान से पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से विपक्षी दलों के नेता बिहार की राजधानी पहुँच रहे हैं. जहां शुक्रवार (23 जून) की सुबह महाराष्ट्र से भी कई सियासी चेहरे पटना के लिए रवाना हुआ.
#WATCH | We welcome that all opposition parties are coming together to defeat the ideology of BJP and RSS. If all parties will fight unitedly then BJP will be reduced to 100 seats in the country, says Bihar Congress president Dr Akhilesh Prasad Singh on #OppositionMeeting pic.twitter.com/lrsABXfyWY
— ANI (@ANI) June 23, 2023
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में वह पटना पहुंचने वाले हैं. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार भी पुणे से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान सीनियर पवार ने मीडिया से बातचीत भी की जहां उन्होंने कहा, हम(सभी विपक्षी दल) देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि बैठक के दौरान मणिपुर मुद्दे को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
#WATCH | Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar leaves for Bihar's Patna from Pune to attend #OppositionMeeting
We are meeting to discuss some important issues of the country and decide the future course of action. Manipur issue will also be discussed, he says pic.twitter.com/xNzsAccnTq
— ANI (@ANI) June 23, 2023
वहीं विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला बिहार के पटना पहुंच चुके हैं. बता दें, कल यानी गुरुवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंच चुकी हैं जहां उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया था.
#WATCH | Mumbai: Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray and MP Sanjay Raut leave for Bihar's Patna to attend the Opposition leaders' meeting pic.twitter.com/VSiiNjDwo7
— ANI (@ANI) June 23, 2023
दरअसल इस समय दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सभी विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने में लगी है. इस बीच खबर आ रही है कि यदि कांग्रेस राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी आज पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक का बायकॉट कर सकती है. अब इसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है. उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पत्रकारों से कहा, हम सभी भाजपा के खिलाफ एक साथ लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा भाजपा सरकार को हटाना है.हम संसद सत्र से पहले इस पर (केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने पर) फैसला लेंगे।