देश-प्रदेश

टेक्सास फायरिंग: हमलावर ने बच्चों को मारने से पहले दादी पर चलाई थी गोली, पोस्ट की थी बंदूक की फ़ोटो

नई दिल्ली। अमेरिका से आज सुबह- सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां टेक्सास में एक स्कूल में हमलावर ने बच्चों को अपना निशाना बनाया। जिसमें करीब 18 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया है। अब इस घटना को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, हमलावर ने बच्चों को मारने से पहले अपनी ही दादी को गोली मारी थी।

शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया की 18 वर्षीय हमलावर पहले अपनी दादी के घर गया, वहाँ उसने अपनी दादी को गोली मारी और फिर स्कूल की तरफ निकल पड़ा। हमलावर ने स्कूल में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 18 बच्चों समेत कुल 21 लोगो की मौत हो गई। हमलावर ने तीसरी और चौथी क्लास के बच्चो को अपना निशाना बनाया और क्लास के डेढ़ दर्जन बच्चों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी बंदूक की फ़ोटो

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बंदूक की फ़ोटो शेयर की थी। पुलिस के मुताबिक हमलावर की मानसिक हालात ठीक नही थी।

इस हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताया। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि- मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई जिनके बच्चों की इस घटना में मौत हुई है। इसके अलावा
बाइडेन ने पिछले कुछ सालों में अमेरिका के स्कूलों पर हुए हम लोग का भी जिक्र इस संबोधन में किया।

बता दें कुछ समय पहले ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जहां एक युवक ने सुपर मार्केट में कुछ लोगों को खुलेआम मौत के घाट उतार दिया था और बाद में खुद को गोली मार दी थी।

ये घटना भूलने लायक नही- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह सब मैं देख कर थक चुका हूं, मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह समय अब कुछ करने का है। हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं। हमें इसके लिए कुछ ज्यादा करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस दर्द को एक्शन में बदलने की जरूरत है। जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में गन मार्किट काफी तेजी से बढ़ रहा है और कोई नही खुलेआम किसी को गोली मार रहा है। ये गलत है, हमे इसके लिए जल्द कोई कानून बनाना होगा। उन्होंने कहा यदि ऐसा चलता रहा तो कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मासूम दिखने वाले बच्चो के साथ ऐसी घटना होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे थे जिन्होंने अपने दोस्तों को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा। आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे।

हमले में 18 बच्चों की मौत

टैक्सास के स्कूल में हुई फायरिंग में अब तक 18 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि तीन अन्य लोग भी मारे गए हैं। जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक हमलावर के पास एक असाल्ट राइफल थी जिससे उसने बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। हमलावर 18 वर्ष का बताया जा रहा है साथ ही जो बच्चे इस हमले में मारे गए हैं वे तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते थे।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Girish Chandra

Recent Posts

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

13 minutes ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

15 minutes ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

43 minutes ago

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की प्रतिष्ठा दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।

58 minutes ago

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

4 hours ago