नई दिल्ली। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग सुबह 10 बजे हुई। बता दें कि पहले सुबह 8.45 बजे लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन गड़बड़ी के बाद इसको होल्ड कर दिया गया था। आपको बता दें कि अब सुबह 10 बजे इसकी फिर से लॉन्चिंग हुई।
इससे पहले इंजन में गड़बड़ी के कारण परिक्षण होल्ड कर दिया गया था। जिसपर इसरो चीफ ने कहा था कि इंजन सही तरीके से प्रजल्वित नहीं हो पाया। हम ये पता लगा रहे हैं कि आखिर उसके साथ क्या गड़बड़ हुई है। रॉकेट के साथ लगाया गया व्हीकल सुरक्षित है. हम लॉन्चिंग साइट पर जा रहे हैं, ताकि देखा जा सके कि क्या गड़बड़ हुई है. हम विश्लेषण करने के बाद जल्द ही लौटेंगे.
बता दें कि गगनयान मिशन का लक्ष्य 2025 में 3 दिवसीय मिशन के तहत मनुष्यों को 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना है और उनको सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाना है। बात दें कि इसरो शनिवार को अपने परीक्षण यान – प्रदर्शन (टीवी-डी1), एकल चरण तरल प्रणोदन रॉकेट के सफल लांचिंग का प्रयास करेगा।
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…