Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेस्ला और स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क की उपलब्धियां सिर्फ एक पेज पर, क्या आपने देखा वायरल हो रहा ये रिज्यूम

टेस्ला और स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क की उपलब्धियां सिर्फ एक पेज पर, क्या आपने देखा वायरल हो रहा ये रिज्यूम

Elon Musk's Resume : इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के एलन मस्क अपने एक पेज रिज्यूम के लिए चर्चा में छाए हुए हैं. स्पेस एक्स फाउंडर एलन मस्क का केवल एक पेज का रिज्यूम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस रिज्यूम में एलन मस्क की सभी जरूरी चीजें जैसे अर्चिव मेंट्स, स्किल्स, जॉब प्रोफाइल और पसंद के बारे में लिखा गया है.

Advertisement
Elon Musk's Resume
  • March 15, 2018 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी उपलब्धियों के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं. सेल्फ मेड बिलेनियर एलन मस्क अपने टेक और साइंस स्पेस में किए काम के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन इन दिनों वो अपने 1 पेज रिज्यूम के लिए भी चर्चा में हैं. एलन मस्क जैसे शख्स जिसके पास कई सारी ख्यातियां हैं लेकिन इसके बावजूद एक पेज का रिज्यूम होना वाकई खास बात है. एनल मस्क के रिज्यूम पर भी आम लोगों के रिज्यूम की तरह सभी चीजें शामिल हैं

स्पेस एक्स के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने अपनी सभी अर्चिव मेंट्स, स्किल्स, जॉब प्रोफाइल और पसंद के बारे में लिखा गया है. एलन मस्क के इस एक पेज के रिज्यूम को सोशल मीडिया जगत में काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस प्रेरणदायक शख्स से तो प्रभावित थे ही अब उनके इस रिज्यूम से भी इम्प्रेस हैं. दरअसल लोग अपने रिज्यूम को आकर्षक बनाने के लिए कई बेवजह चीजें भी शामिल कर देते हैं. जिससे रिज्यूम 3-4 पेजों का हो जाता है. लेकिन एलन मस्क जैसे प्रतिशिष्ठ शख्स का जब एक पेज का रिज्यूम हो सकता है जिसमे सभी जरूरी चीजे शामिल है. बता दें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के एलन मस्क सीईओ हैं. इसके अलावा एलन 2016 में स्थापित द बोरिंग कंपनी के फाउंडर भी हैं. अगर एलन मस्क की पसंद के बारे में बात करें तो एलन को रिडिंग, वीडियो गेम्स और ट्विटर चलाना बेहद पसंद हैं.

असम में तोड़ी गई जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज स्कैम मामले में बरी हुए मारन बंधु

बीजेपी की हार पर जमकर मजे ले रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स, लिखा- इसी दिन के लिए SC ने इच्छा मृत्यु की इजाजत दी थी

Tags

Advertisement