जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने फिर हिंदू को बनाया निशाना

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के दावों के बीच आतंकवादियों ने अब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह इलाके में एक बैंक प्रबंधक को निशाना बनाया है। आरेह इलाके के कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा के बैंक मैनेजर पर आज सुबह आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने फिर हिंदू को बनाया निशाना

Pravesh Chouhan

  • June 2, 2022 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के दावों के बीच आतंकवादियों ने अब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आरेह इलाके में एक बैंक प्रबंधक को निशाना बनाया है। आरेह इलाके के कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा के बैंक मैनेजर पर आज सुबह आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मगर अब मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हमले के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, घायल बैंक मैनेजर की पहचान विजय के रूप में हुई है और वह राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।

वहीं हमले के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। आपको जानकारी हो कि मंगलवार को आतंकवादियों ने कुलगाम में ही कार्यरत कश्मीरी हिंदू महिला अध्यापक रजनी बाला की हत्या कर दी थी।

महिला शिक्षिका की भी हो चुकी है हत्या

कुलगाम के गोपालपुरा में मंगलवार को संदिग्ध आतंकियों ने एक पंडित शिक्षिका महिला को गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद शिक्षिका महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शिक्षिका महिला की अस्पताल में मौत हो गई थी।

राहुल भट्ट की हुई थी मौत

राहुल भट्ट जो लंबे समय से राजस्व विभाग में कार्यरत थे। आतंकी खुलेआम तहसील कार्यालय में घुसे और उन पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद राहुल भट्ट की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement