दिल्ली. Terrorist Mohammad Ashraf Case : दिल्ली पुलिस ने हाल ही में लक्ष्मी नगर इलाके से सोमवार रात को एक ISI आंतकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस को इस आंतकी के पास से एक एके-47 राइफल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड, एक हथगोला सहित दो पिस्टल बरामद हुई थी.
पुलिस ने आंतकी के बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल की है जिसमे पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है की आतंकी को हर महीने पाकिस्तान से 25 से 30 रूपये आते थे. आंतकी को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था. बता दें यह आतंकी पाकिस्तान के ISI के आर्डर पर भारत में कई जगह पर बम धमाके की प्लानिंग कर रहा था. आतंकी मौहम्मद अशरफ उर्फ अली अहमद नूरी भारत में 17 साल से रह रहा था और स्लीपर सेल का मुखिया बना हुआ था. आतंकी करीब 17 वर्ष से फर्जी आईडी से भारत में रह रहा था. ये जम्मू कश्मीर समेत देश में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में शामिल रहा है. आतंकी ने पाकिस्तान में छह महीने की आतंकी ट्रेनिंग भी ली हुई है.
आतंकी मौहम्मद अशरफ उर्फ अली अहमद नूरी देश में हुए आंतकी हमलो में शामिल रह चुका है. साल 2011 में हुए कोर्ट बम धमाके में आंतकी मौहम्मद अशरफ मुख्य रूप से शामिल रह था. पूछताछ के दौरान आंतकी ने कई खुलासे किए जिसमे उसने बताया की जम्मू कश्मीर में कई सेना के लोगों को उसके सामने आतंकियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा वह जम्मू कश्मीर के कई दौरे कर चुका है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…