Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बडगाम में आतंकी हमला, प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना, 2 जख्मी

बडगाम में आतंकी हमला, प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना, 2 जख्मी

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस समय आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने सुबह एक बैंक कर्मी की सरेआम हत्या कर दी और अब बड़गाम में प्रवासी मजदूरों पर हमले की खबर सामने आ रही है. इस […]

Advertisement
Badgam Attack
  • June 2, 2022 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस समय आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने सुबह एक बैंक कर्मी की सरेआम हत्या कर दी और अब बड़गाम में प्रवासी मजदूरों पर हमले की खबर सामने आ रही है. इस हमले में दो मजदूर जख्मी हो गए हैं. फिलहाल, मजूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बैंक में घुसकर मारी गोली

दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है.

घाटी में बिगड़े हालात पर भड़के राहुल

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें चरम पर है, आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. एक मई से ये तीसरी बार है जब किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया हो. अब कुलगाम जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है.

ट्वीट में कही ये बात

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा कि बैंक मैनेजर, टीचर और कई मासूम लोग रोज मारे जा रहे हैं और कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं. जिन्हें इन लोगों की सुरक्षा करनी है, उन्हीं फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है. भाजपा ने कश्मीर का इस्तेमाल सिर्फ अपने सत्ता की सीढ़ी के लिए किया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाने जाने चाहिए. उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में गृहमंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथो लिया. शाह ने बुधवार को यहां एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी थी, इसी पर तंज करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि सुरक्षा करने वालों को फिल्म देखने से ही फुर्सत नहीं है.

 

मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Tags

Advertisement