नई दिल्ली, 15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियों ने देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी कर दिया है, अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नज़र रखे हुए है. दिल्ली पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों, प्रतिष्ठानों के अलावा रेलवे स्टेशन और बस […]
नई दिल्ली, 15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियों ने देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी कर दिया है, अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नज़र रखे हुए है. दिल्ली पुलिस ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों, प्रतिष्ठानों के अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, लाल किले की सुरक्षा बहुत ही कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करने वाले हैं.
वहीं खुफिया विभाग से पांच अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा की फुलप्रूफ व्यवस्था कर दी है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कुछ दिन पहले बताया था कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, लाल किले और आयोजन स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी