Terrorist Arrested Before Republic Day: 26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में थे. हाल में हुए श्रीनगर में आतंकी हमले में दोनों आतंकियों का हाथ था.
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. खबरों को मुताबिक दोनों आतंकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.
दिल्ली पुलिस ने जब आतंकियों से पुछताछ की तो सारे प्लान के बारे में बताया. गिरफ्तार किेए गए आतंकियों का नाम अब्दुल लतीफ गनी (29) और हीलाल अहमद भट (26) है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में इन दोनों आतंकियों का हाथ था. एक बार फिर दोनों एक नए हमले की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि आतंकी गणतंत्र दिवस पर लाजपत नगर और इस्ट दिल्ली में हमला करने का प्लान बना रहे थे.
स्पेशल सेल के डिप्टी कमीश्नर पीएस कुश्वाह ने बताया कि सैन्य खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर के एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग आ-जा रहे हैं. इसी आधार पर आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों के लिए दिल्ली में कई जगहों पर प्लान करने वाले हिलाल भट को बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया.
आतंकियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और दिलावर आतंकी संगठन का गांदेरबल जिला कमांडर है. बता दें 70वें गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है. जिसको लेकर CISF के जवान के साथ-साथ तमाम मशीन भी लगाए गए है. ताकि किसी तरह की सुुरक्षा में कोई चूक न हो. लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.