Terrorism in Pakistan: पीएम शहबाज का बड़ा आरोप, इमरान सरकार ने आतंकवाद को दिया बढ़ावा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि देश में आतंकवादी घटनाओं के लिए इमरान खान जिम्मेदार है. आतंकवाद के खिलाफ नेशनल एक्शन प्लान (NAP) को सही तरीके से लागू नहीं किया गया था. पाक पीएम शहबाज ने आगे कहा […]

Advertisement
Terrorism in Pakistan: पीएम शहबाज का बड़ा आरोप, इमरान सरकार ने आतंकवाद को दिया बढ़ावा

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 27, 2022 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि देश में आतंकवादी घटनाओं के लिए इमरान खान जिम्मेदार है. आतंकवाद के खिलाफ नेशनल एक्शन प्लान (NAP) को सही तरीके से लागू नहीं किया गया था. पाक पीएम शहबाज ने आगे कहा कि हमारी सरकार अब इस एक्शन प्लान को लागू करेगी जो पिछले 4 सालों से अस्तितिव में ही दिखाई नहीं दी थी. जिसके के कारण देश में आतंकवाद में इजाफा हुआ.

रविवार को एक बैठक के दौरान पीएम शहबाज ने उल्लेख करते हुए कहा कि बीतें 4 सालों में इस एक्शन प्लान को लागू नहीं करने का नतीजा ये देखने को मिला कि साल 2021 में आतंकवादी हमलों में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ. बता दें कि ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2021 में आतंकवादियों ने 294 हमले किए जिसमें 388 लोग मारे गए और 606 लोग घायल हुए.

नेशनल एक्शन प्लान को लागू किया जाएगा

बता दें कि पाक पीएम शहबाज ने लाहौर में ऐलान करते हुए कहा कि नेशनल एक्शन प्लान को फिर से लागू किया जाएगा. इमरान सरकार ने इसे बीते 4 सालों में लागू तक नहीं किया था. उन्होंने आगे कहा कि एनएपी में प्रांतों की भूमिका की अनदेखी के कारण पिछले 4 सालों में आतंकवाद में इजाफा हुआ है. उन्होंने कार्य योजना के महत्व की अनदेखी करने और आतंकवाद को खुली छूट देने के लिए पीटीआई सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

2014 में एनएपी को पारित किया

गौरतलब है कि जब साल 2014 में आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में कम से कम 132 बच्चों सहित 149 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय सर्वसम्मति विकसित की गई और फैसला लिया गया कि एक ठोस प्रयास के जरिए इन आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की जाऐगी. आतंकरिक मंत्रालय ने आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए 20-सूत्रीय एनएपी (NAP) तैयार कि जिसे 24 दिसंबर 2014 को संसद में पारित किया गया.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement