कानपुर: आजकल अपराधियों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं है, इनके हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन किसी से भी कोई डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के नजीरबाद से सामने आ रहा है जहां दो बाइक सवारों ने मिलकर देर रात वकील के घर के बाहर फायरिंग की ओर धमकी देकर फरार हो गए।
यह घटना नजीराबाद क्षेत्र के हर्षनगर मोहल्ले की है जहां देर रात दो अज्ञात बाइक सवारों ने फिल्मी अंदाज में पहले तो वकील अश्वेंद्र सोनकर को बुलाया और उसे धमकी दी की अगर वह शिकायत वापस नहीं लेता तो उसकी छाती में गोली मार देंगे। बदमाशों की आवाज सुनकर जैसे ही अश्वेंद्र अपने घर से बाहर निकले तो बदमाश घर के दरवाजे पर फायरिंग कर फरार हो गए।
वकील अश्वेंद्र सोनकर ने बताया कि उनका इलाके में ही रहने वाले अशोक और सजल से विवाद चल रहा है। उन्होंने सरकारी संपत्ति बेचने को लेकर अशोक और सजल के खिलाफ शिकायत कर केस दर्ज करवाया था, जिससे ये लोग रंजिश रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर फायरिंग उनके गुर्गों ने की है।
हालांकि हमलावरों ने नकाब पहना हुआ था जिस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पास में लगे सीसीटीवी में आरोपी नजर आए हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। लेकिन, इस खुली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ेः-झोपड़ी में घुसा डंपर, आठ माह की गर्भवती महिला समेत पूरे परिवार की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…