Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर में बदमाशों का आतंक, वकील को कहा शिकायत वापस लो वरना छाती पर गोली मार देंगे

कानपुर में बदमाशों का आतंक, वकील को कहा शिकायत वापस लो वरना छाती पर गोली मार देंगे

कानपुर: आजकल अपराधियों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं है, इनके हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन किसी से भी कोई डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के नजीरबाद से सामने आ रहा है जहां दो बाइक सवारों ने मिलकर देर रात वकील के घर के बाहर फायरिंग की ओर […]

Advertisement
Kanpur
  • July 20, 2024 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

कानपुर: आजकल अपराधियों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं है, इनके हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन किसी से भी कोई डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के नजीरबाद से सामने आ रहा है जहां दो बाइक सवारों ने मिलकर देर रात वकील के घर के बाहर फायरिंग की ओर धमकी देकर फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना नजीराबाद क्षेत्र के हर्षनगर मोहल्ले की है जहां देर रात दो अज्ञात बाइक सवारों ने फिल्मी अंदाज में पहले तो वकील अश्वेंद्र सोनकर को बुलाया और उसे धमकी दी की अगर वह शिकायत वापस नहीं लेता तो उसकी छाती में गोली मार देंगे। बदमाशों की आवाज सुनकर जैसे ही अश्वेंद्र अपने घर से बाहर निकले तो बदमाश घर के दरवाजे पर फायरिंग कर फरार हो गए।

वकील अश्वेंद्र सोनकर ने बताया कि उनका इलाके में ही रहने वाले अशोक और सजल से विवाद चल रहा है। उन्होंने सरकारी संपत्ति बेचने को लेकर अशोक और सजल के खिलाफ शिकायत कर केस दर्ज करवाया था, जिससे ये लोग रंजिश रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर फायरिंग उनके गुर्गों ने की है।

मामले की जांच शुरू

हालांकि हमलावरों ने नकाब पहना हुआ था जिस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पास में लगे सीसीटीवी में आरोपी नजर आए हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। लेकिन, इस खुली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ेः-झोपड़ी में घुसा डंपर, आठ माह की गर्भवती महिला समेत पूरे परिवार की मौत

Advertisement