नई दिल्ली: खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. NIA ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्रवाई की है. पन्नू पर कार्रवाई करने के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान, दुबई, और कनाडा जैसे देशों में रह रहे 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की एक सूची तैयार की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआइए इन भगोड़े आतंकियों की भी संपत्तियां जब्त कर सकती है.
एनआईए ने खलिस्तानियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि अमृतसर के खानकोट गांव में गुरुपतवंत सिंह पन्नू की पैतृक जमीन को जब्त कर लिया गया है. वहीं एनआईए ने चंडीगढ़ के सेक्टर 15C में बने उसके घर को भी जब्त कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, पाकिस्तान, कनाडा समेत दूसरे देशों में रह रहे भगोड़े खालिस्तानियों की संपत्तियां भारत में जब्त करने की तैयारी की जा रही है. उनके सम्पत्तियों की जब्ती UAPA के सेक्शन 33(5) के तहत की जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने विदेशों में रह रहे 19 खालिस्तानी आतंकियों की एक नई लिस्ट तैयार की है. ये वो लोग हैं जो भारत के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा चला रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में इन खालिस्तानी आतंकियों का नाम शामिल किया गया है.
1.रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
2.वाधवा सिंह बब्बर- पाकिस्तान
3.एस. हिम्मत सिंह- अमरीका
4.जेएस धालीवाल- अमेरिका
5.सुखपाल सिंह- ब्रिटेन
6.हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह- अमेरिका
7.सरबजीत सिंह बेनूर- ब्रिटेन
8.अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमेरिका
9.हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- अमेरिका
10.परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन
11.गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा- कनाडा
12.जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
13.जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई
14.गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया
15.लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा
16.कुलवंत सिंह उर्फ कांता- ब्रिटेन
17.गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन
18.दुपिंदर जीत- ब्रिटेन
19.कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन
भारत की जनता किसी के जेब में नहीं… मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता उदित राज