नई दिल्ली: पाकिस्तान और ईरान के बीच तनातनी जारी है. बता दें कि ईरान में आतंकियों ने फिर 9 पाकिस्तानियों की हत्या कर दी है, और पाकिस्तान के राजदूत ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि ईरान ने हाल ही में पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान को […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान और ईरान के बीच तनातनी जारी है. बता दें कि ईरान में आतंकियों ने फिर 9 पाकिस्तानियों की हत्या कर दी है, और पाकिस्तान के राजदूत ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि ईरान ने हाल ही में पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान को चेतावनी दी थी कि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ईरान की राजधानी तेहरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने शनिवार को कहा कि वो ईरान के सरावान में 9 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत से सदमा लगा हैं, ये बहुत डरावना है. दरअसल पीड़ितों के परिवार दूतावास में हैं. हम आप का समर्थन करते हैं, और इस्लामाबाद ने ईरान से इस क्षेत्र में सहयोग करने का आह्वान किया.
ख़बरों के मुताबिक इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए है. बता दें की बलूच अधिकार समूह हलवाश की मानें तो वो सभी पीड़ित पाकिस्तानी मजदूर थे, जो एक कार मरम्मत की दुकान पर ही रहते थे और वहीं काम करते थे. ख़बरों के अनुसार शनिवार को राज्य के डिप्टी गवर्नर अलीरेजा मरहमती ने बताया था कि 9 विदेशी लोगों की मौत हुई है, और हमले में जिंदा बच गए लोगों का कहना है कि 3 हथियारबंद लोग घरों में घुस गए और धड़ाधड़ा गोलियां चलाने लगे.
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हमले को आतंकवादी घटना कहा है. हालांकि मंत्रालय का कहना है कि इस्लामाबाद ईरानी अधिकारियों के संपर्क में रहता है, और उसने तेहरान से घटना की जांच कराने का एलान किया है. दरअसल मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि ये भयावह और बहुत ही बेक़रार हमला है. साथ ही हम हमले की निंदा करते हैं, और हम हमले के बाद से ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमने हमले की जांच कराने और हमले में शामिल आरोपियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश की है.