प्रवासी भारतीय दिवस: प्रवासी सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये दस बड़ी बातें

प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन यानी पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजन (PIO) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने सम्मेलन में विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आवश्कताओं, शक्तियों और विशेषताओं को को विश्व तक पहुंचाने का क्षमता आपमें है, और किसी में नहीं है.

Advertisement
प्रवासी भारतीय दिवस: प्रवासी सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये दस बड़ी बातें

Aanchal Pandey

  • January 9, 2018 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन यानी पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजन (PIO) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में उद्घाटन किया. जिसमें संसद के 124 सदस्य और 17 देशों के मेयरों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि हर साल 9 जनवरी को भारतीय मूल के लोगों द्वारा अपने देश के लिए किए गए योगदान के लिए प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. बता दें कि यह पहली बार है जब सरकार द्वारा विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों तक पहुंचने के लिए पीआईओ पार्ल्यामेंटरी कॉन्फ्रेंस को सरकार द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.

पीएम मोदी के संबोधन की दस बड़ी बातें

  1. विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से पीएम ने कहा कि भारत की आवश्कताओं, शक्तियों और विशेषताओं को को विश्व तक पहुंचाने का क्षमता आपमें है, और किसी में नहीं है.
  2. दुनिया के अस्थिरता से भरे वातावरण में भारतीय सभ्यता और संस्कृति के मूल्य, पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं.
  3. हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी न सिर्फ भारतीय नागरिकों, बल्कि प्रवासी भारतीयों की समस्याओं पर 24*7 नज़र रखती हैं।
  4. सुषमा स्वराज जी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय ने consular grievances की real time monitoring और response के लिए “मदद” portal की व्यवस्था खड़ी की है.
  5. भारत-आसियान संबंधों का भविष्य कितना उज्जवल है, इसकी झांकी अब से कुछ दिनों बाद गणतंत्र दिवस पर पूरी दुनिया देख सकेगी
  6. भारत की ग्‍लोबल रैंकिंग सुधरी है, हर काम की रफ्तार पहले से डबल है और जीएसटी से टैक्‍स का जंजाल खत्‍म किया है
  7. भारत में सबसे अधिक निवेश बीते तीन साल में हुआ है, हर सेक्टर में सुधार आया है
  8. नेपाल में भूकंप, श्रीलंका में बाढ़ या माल्दीव में पानी की समस्या हो भारत ने हमेशा सबसे पहले मदद की. यमन से हमने 4,500 भारतीयों से साथ ही 2,000 दूसरे लोगो को भी बचाया.

    21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तकनीक और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाया है.

  9. जैसा पहले था वैसा चलता रहेगा कुछ बदलेगा नहीं जैसी मनस्थिति से आज देश बाहर निकल चुका है और यह इसलिए हुआ है क्योंकि देश में बड़ा बदलाव हो रहा है.

यह भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय दिवसः प्रवासी जनप्रतिनिधियों से बोले PM मोदी- विश्व में भारत ने स्थापित की नई पहचान, बदल रहा है देश

Narendra Modi Photos: BJP के कद्दावर नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो प्रोफाइल

 

Tags

Advertisement