Weather, नई दिल्ली। मई महीने के शुरुआती दिनों में हुई बारिश से राहत मिलने के बाद अब झुलसा देने वाली गर्मी का समय आ गया है। बता दें, पिछले 3 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर और मध्य भारत में पारा काफी ज्यादा बढ़ गया। वहीं आज यानी रविवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में लू चलने की संभावना जताई है।
भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी के कारण भीषण गर्मी महसूस की गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के बाद लू चलना शुरु हो जाएगी। वहीं पहाड़ी इलाकों में तापमान 30 डिग्री के पार करने के बाद लू की स्थिति बनेगी।
दिल्ली में मौसम के एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिन राजधानी में तेज गर्म हवा चलने के आसार हैं। इसके बाद 16 मई को कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले कुछ दिनों तक दोपहर के समय गर्मी ज्यादा रहेगी। वहीं शाम के समय तेज हवा चलने की वजह से कुछ राहत रहेगी।
वहीं पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ इलाकों में 15 से 17 तक लू चलने के आसार हैं। भारत मौसम विभाग के अनुसार बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में और रविवार को तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के यनम में भी लू चलने की संभावना है।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…