भारत में बंद हो जाएगा टेलीग्राम! जबरन वसूली और जुए का आरोप Telegram will be closed in India! Extortion and gambling charges
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. भारत सरकार अपराधिक गतिविधियों को लेकर टेलीग्राम की जांच कर रही है. इनमें रंगदारी और जुआ जैसे मामले शामिल हैं. एक सरकारी अधिकारी ने हमारी सहयोगी कंपनी मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया है. अगर जांच के नतीजों में इन मामलों की पुष्टि होती है तो सरकार इस मैसेजिंग ऐप पर प्रतिबंध लगा सकती है. यह मामला कंपनी के 39 वर्षीय संस्थापक और CEO पावेल डुरोव की 24 अगस्त को पेरिस में गिरफ्तारी के बाद सामने आया है. उन्हें ऐप की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर गिरफ्तार किया गया है. ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में नाकाम रहने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया था.
एक सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया, “भारतीय साइबर क्राइम को ऑर्डिनेशन सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) टेलीग्राम पर P 2 P संचार की जांच कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और MeitY द्वारा की जा रही जांच में जबरन वसूली और जुआ जैसी आपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अधिकारी ने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि इस प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा. टेलीग्राम के भारत में 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स हैं.
यह जांच टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की फ्रांस में गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के OFMIN ने टेलीग्राम के सीईओ को धोखाधड़ी, नारकोटिक्स की तस्करी, साइबरबुलिंग, अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फ्रांसीसी अधिकारियों के अनुसार, सीईओ पावेल ड्यूरोव मॉडरेशन नीतियों को ठीक से लागू करने में विफल रहे.
Also read….
जन्माष्टमी पर 25,000 करोड़ का कारोबार, जानिए कैसे इस त्योहार ने फेस्टिव सीजन की धमाकेदार शुरुआत की