• होम
  • देश-प्रदेश
  • Telegram Down : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम भारत समेत दुनिया के कई देशों में 1 घंटे से डाउन

Telegram Down : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम भारत समेत दुनिया के कई देशों में 1 घंटे से डाउन

Telegram Down  नई दिल्ली, Telegram Down  इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन टेलीग्राम पिछले 1 घंटे से डाउन है. इसको लेकर दुनिया भर के यूज़र्स माइक्रो-ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर शिकायत कर रहे है. टेलीग्राम डाउन होने की पुष्टि डाउन डिटेक्टर साइट ने भी दी है. डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीग्राम आज भारतीय समय के अनुसार […]

Telegram Down
inkhbar News
  • January 17, 2022 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Telegram Down 

नई दिल्ली, Telegram Down  इंस्टेंट मेसेजिंग एप्लीकेशन टेलीग्राम पिछले 1 घंटे से डाउन है. इसको लेकर दुनिया भर के यूज़र्स माइक्रो-ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर शिकायत कर रहे है. टेलीग्राम डाउन होने की पुष्टि डाउन डिटेक्टर साइट ने भी दी है. डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीग्राम आज भारतीय समय के अनुसार रात 08:19 से ही डाउन है. टेलीग्राम डाउन होने की वजह से कई लोग अपने दैनिक काम नहीं कर पा रहे है. जिसको लेकर यूज़र्स लगातार रिपोर्ट भी कर रहे है.

कई यूज़र्स के लिए ये ठीक काम कर रहा है. जबकि कई यूज़र्स इसके स्लो होने की भी शिकायत कर रहे हैं.

टेलीग्राम की ओर से मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है और ये समस्या कब तक बनी रहेगी इसका भी अबतक कोई अनुमान नहीं है.

 

आपको बता दें कि पिछले साल हुए व्हाट्सअप प्राइवेसी विवाद में सबसे ज़्यादा फ़ायदा टेलीग्राम को मिला था. इसके यूज़र्स की संख्या में एकाएक इज़ाफ़ा हुआ था. टेलीग्राम में व्हाट्सअप और बाकी मेसेजिंग ऐप्स की तुलना में ऐसे कई फीचर्स है, जो लोगों को आकर्षित करते है. टेलीग्राम मैसेज ट्रांसलेट फीचर की भी सुविधा देता है जो अब तक किसी भी मेसेजिंग एप्लीकेशन में नहीं पाया गया है.

यह भी पढ़ें 

Lata Mangeshkar : कॉरोना से बीमार लता मंगेशकर के लिए लोग कर रहे हैं दुआएं