Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेलंगाना में ऑनर किलिंग: गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले गए पति की सरेआम हत्या, तमाशबीन बनी रही जनता

तेलंगाना में ऑनर किलिंग: गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले गए पति की सरेआम हत्या, तमाशबीन बनी रही जनता

तेलंगाना में गर्भवती पत्नी को दिखाने अस्पताल पहुंचे एक शख्स की दिन दहाड़े बेरहमी से हत्या कर डाली. पुलिस को शक है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है क्योंकि दोनों लोगों ने पिछले 6 महीने पहले ही इंटरकास्ट लव मैरिज की है. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
telangana youth killed infront of his pregnant wife outside a hospital, police says will be a honor killing case
  • September 14, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नालगोंडा. तेलंगाना के नालगोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती पत्नी के सामने ही उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात के दौरान पीड़ित शख्स अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. बता दें कि पिछले 6 महीने पहले दोनों लोगों ने इंटर कास्ट लव मैरिज की थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे लड़की के परिजनों का हाथ हो सकता है. हालांकि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रणय कुमार और अमरुथा वर्शिनी ने बीते 6 महीने पहले जाति से ऊपर उठकर प्रेम विवाह किया था. उस बात पर दोनों के परिजन काफी नाराज हुए. वर्तमान में अमरुथा 3 महीने से गर्भवती है. ऐसे में प्रणय अपनी पत्नी के चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा था. जैसे ही वह बाहर निकला तो एक शख्स ने प्रणय की गर्दन पर डंडे से हमला बोल दिया. उस दौरान पत्नी ने आरोपी से अपनी पति को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.

इस घटना के बाद अमरुथा अपने घायल पति को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस मान रही है कि यह हत्या ऑनर किलिंग भी हो सकती है क्योंकि दोनों ने इंटरकास्ट प्रेम विवाह किया था. यह पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

लव मैरिज के दो दिन बाद दलित युवक की हत्या, पत्नी की शिकायत पर पुलिस बोली- अभी सीएम के दौरे में बिजी

शादी का झांसा देकर प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया नोएडा और फिर जहर देकर मार डाला

Tags

Advertisement