नई दिल्लीः तेलंगाना में सरकार का गठन हो गया है। सीएम रेवंत रेड्डी ने मंत्रालय का बंटवारा भी कर दिया है। वहीं अब विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर बवाल मच गया है। बता दें कि एआईएमएआईएम के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर का काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है। आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर सबसे वरिष्ठ विधायक को चुना जाता है।
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, हमने 8 सीटें जीती हैं और राज्य में वोट 14 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाने की परंपरा है। हालांकि, कांग्रेस ने एआईएमआईएम के साथ साठगाठ होने के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी को इस पद पर नियुक्त किया है। हम इस पर आपत्ति दर्ज कराते है। हमारी मांग हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इस प्रोटेम स्पीकर के साथ नहीं होना चाहिए। हम यही बात राज्य के राज्यपाल के सामने भी रखेंगे। वहीं भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ लेने से मना कर दिया।
भाजपा विधायक राजा सिंह ने इससे पहले भी इस मुद्दे पर बयान दिया था। उन्होंने कहा, जब तक जिंदा हूं ओवैसी के सामने शपथ नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि टी राजा ने कहा, 2018 में भी इसी एआईएमआईएम के विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था और उस समय भी नहीं ली। मैं कांग्रेस के सीएम रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बीआरएस के मार्ग पर चलना चाहते हैं। बता दें कि तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं, कांग्रेस 64 सीट लाकर सरकार बनाई है। पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस 39 सीट ही जीत पाई। वहीं, एआईएमआईएम के खाते में 7 सीटें आईं।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…