November 9, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana: राष्ट्रपति ने स्वीकार किया तमिलसाई सुंदराजन का इस्तीफा, एक दिन पहले छोड़ा था राज्यपाल और एलजी का पद
Telangana: राष्ट्रपति ने स्वीकार किया तमिलसाई सुंदराजन का इस्तीफा, एक दिन पहले छोड़ा था राज्यपाल और एलजी का पद

Telangana: राष्ट्रपति ने स्वीकार किया तमिलसाई सुंदराजन का इस्तीफा, एक दिन पहले छोड़ा था राज्यपाल और एलजी का पद

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 19, 2024, 12:04 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल औप पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही तमिलिसाई सुंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब उनकी जगह झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना के गवर्नर और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर जारी रिलीज के अनुसार राधाकृष्णन तेलंगाना-पुडुचेरी में नियमित नियुक्तियां होने तक प्रभार संभालेंगे।

वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनका अगला कदम क्या होगा और क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अपनी योजनाओं के बारे में बाद में बताएंगी। तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने बताया कि अभी उनका इस्तीफा नहीं हुआ है। एक बार इस्तीफा स्वीकार हो जाने दीजिए फिर मैं अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताऊंगी।

तमिलिसाई ने यह भी कहा कि उन्होंने संवैधानिक पदों से इस्तीफा देने के फैसले के बारे में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सूचित कर दिया है। वे जानते हैं मैं क्या करना चाहती हूं।

चुनाव लड़ने की अटकलें

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमिलिसाई सुंदरराजन इस बार भाजपा के टिक्ट पर तमिलनाडु से चुनाव लड़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा उन्हें डीएमके नेता कनिमोझी के खिलाफ भी उतार सकती है। बता दें कि 2019 के चुनाव में सुंदरराजन ने चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें कनिमोझी के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में वे चेन्नई (उत्तर) सीट से उम्मीदवारों रही थीं। हालांकि, यहां उन्हें डीएमके के टीकेएस एलंगोवन से हार का सामना करना पड़ा था।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन