Telengana: तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, राज्य को नहीं चाहिए अंधविश्वास के गुलाम….

नई दिल्लीः राजस्थान और मधयप्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद नेताओं का जमघट तेलंगाना में देखने को मिल रहा है। चुनाव को करीब देखते हुए नेताओं ने प्रचार तेज कर दिए है। प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के महमूदाबाद में एक जनसभा को […]

Advertisement
Telengana: तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, राज्य को नहीं चाहिए अंधविश्वास के गुलाम….

Sachin Kumar

  • November 27, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राजस्थान और मधयप्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद नेताओं का जमघट तेलंगाना में देखने को मिल रहा है। चुनाव को करीब देखते हुए नेताओं ने प्रचार तेज कर दिए है। प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के महमूदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर को गद्दी से उतारने का मन बना चुके है। राज्य के लोग कांग्रेस और केसीआर को फिर से मौका नहीं देंगे। दोनों प्रदेश को बर्बाद करने में बाराबर के भागीदार हैं।

पीएम मोदी जमकर बरसे केसीआर पर

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम केसीआर पर हमला बोलते हुए उनको अंधविश्वासी के गुलाम और गरीबों के गुनहगार करार दिया। उन्होंने कहा की केसीआर को फॉर्महाउस चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीआरएस की कार के चार पहिए, एक स्टेरिंग और कांग्रेस का पंजा एक ही हैं। दोनों ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। दोनों दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति को नई ऊंचाई पर ले जा चुकी हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस ने हमेशा से दलितों और आदिवासियों को धोखा दिया है।

सरकार बनने पर सस्ता पेट्रोल और डिजल करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनने पर सस्ता पेट्रोल और डिजल मुहौया कराएंगे। उन्होंने कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। इस वजह से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से गठबंधन कर लें। एक बार केसीआर ने मुझसे ये विनती की थी लेकिन भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के उलट कोई काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का अगली सीएम भाजपा से होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि तेलंगाना का भाजपा सीएम ओबीसी वर्ग से होगा।

Advertisement