नई दिल्लीः तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर ने हैदराबाद में पार्टी के घोषणा पत्र का ऐलान किया। इस दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘मैंने बार-बार कहा है कि कुछ को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा विधायक जीतेंगे। वहीं सीएम केसीआर की तरफ से जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र में किसानों और महिलाओं को लेकर लुभावने वादे किए गए है।
ये वादे किए गए चुनावी घोषणा पत्र में
तेलंगाना सीएम केसीआर की तरफ जारी चुनावी घोषणा पत्र में गैस सिलिंडर चार सौ रूपए में, आरोग्यश्री योजना 15 लाख रुपए तक का फ्री इलाज, महिलाओं को तीन हजार रूपए की वित्तीय सहायता हर महीने, आसरा पेंशन राशि होगी पांच हजार रूपए, उच्च जाति के गरीबों के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र में एक आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा औरमहिला स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वयं के भवन बनाने का वादा किया गया है।
साथ ही सीएम के द्वारा जारी घोषणा पत्र में राज्य में हर गरीब परिवार को रायथु बीमा की तर्ज पर एलआईसी के माध्यम से 5 लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करने, विकलांग पेंशन को 4,016 रुपए से बढ़ाकर 6,016 रुपए करने, योग्य गरीब महिलाओं को प्रति माह 3,000 रुपये का गुजारा भत्ता देना, साथ ही अनाथ बच्चों के लिए विशेष नीति बनाने का वादा किया गया हैं। गरीबों का भरपूर भला करके हम सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था एलआईसी को मजबूत करने का वादा भी किया गया हैं। साथ ही घोषणा पत्र में कहा गया है कि किसानों के लिए रायथु बंधु योजना की वर्तमान राशि दस हजार रूपए प्रति एकड को बढाकर बारह हजार और पांचवें वर्ष तक सोलह हजार रूपए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि बीआरएस के आगमन के बाद चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। बीआरएस सरकार आरोग्यश्री योजना के तहत अधिकांश लोगों को पहले से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। अभी आरोग्यश्री की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपए है लेकिन बीआरएस के सत्ता में वापस आने पर यह सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी जाएगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…