तेलंगाना: भारी बारिश और तूफान का कहर, नाले का पुल टूटने से बाढ़ में बहे 12 लोग

हैदराबाद: देश में लगातार भारी बारिश और तूफान की वजह से लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। वहीं बाढ़ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसके बाद तेलंगाना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां झमाझम बारिश के चलते तेलंगाना में बहे 8 लोगों के शव बरामद किए […]

Advertisement
तेलंगाना: भारी बारिश और तूफान का कहर, नाले का पुल टूटने से बाढ़ में बहे 12 लोग

Noreen Ahmed

  • July 29, 2023 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: देश में लगातार भारी बारिश और तूफान की वजह से लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। वहीं बाढ़ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसके बाद तेलंगाना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां झमाझम बारिश के चलते तेलंगाना में बहे 8 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

तेलंगाना पुलिस ने दी जानकारी

बाढ़ में बहते शव के बाद नज़दीकी इलाकों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची तेलंगाना पुलिस ने सूचना दी है कि गुरुवार को मुलुगु जिले के एक दूरदराज गांव में नाले का पुल टूट चुका था, जिस कारण बस्ती के 60 लोग अन्य इलाकों से कट गए थे। इस बीच 12 लोग बाढ़ में बह गए थे, जिनमें 4 लोगों ने तो खुद को बचा लिया लेकिन 8 लोग नाले में ही फंस गए। भारी बाढ़ और बारिश की वजह से कल शुक्रवार को एनडीआरएफ वहां पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्होंने 8 लोगों के शवों को बरामद किया। साथ ही उस इलाके के 80-100 लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

19000 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर

बाढ़ की वजह से तेलंगाना में स्थिति बदहाल हो गई है। जिसके बाद तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार ने इसको लेकर कहा कि अलग-अलग जिलों के तकरीबन 19000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। वहीं राज्य के कई क्षेत्रों में राहत अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक एहतियातन रेस्क्यू फोर्स में गोदावरी नदी के किनारे स्थित इलाकों से करीब 3500 लोगों को निकाला गया है। डीजीपी का कहना है कि भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया था। इसके अलावा राज्य में कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं है।

Advertisement