नई दिल्ली। तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन ने इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम मंच पर बातचीत के दौरान कहा कि राज्यपाल का कार्यालय सिर्फ उसका नहीं होता है, वो उस स्टेट में रह रहे हर उस व्यक्ति का है जो उस राज्य का नागरिक है। उन्होंने आगे बताया कि तेलेंगाना राज्य में राज भवन अपने नाम से नहीं प्रजा भवन के नाम से लोगों के बीच जाना जाता है और जब से मैं यहां की गवर्नर बनी हूं, तब से लोगो के बीच एक आशा जग गई है कि वो किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेरे पास आ सकते है।
अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैं सरकार और आम जनता के बीच के ब्रिज का काम करती हूं। मेरे उच्चतम कार्यालय में काम करने से आम जनता के लिए एक आशा जग गई है कि वो किसी भी सरकारी कर्मचारी या उस राज्य के मुख्य मंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते है, लेकिन इसके भी दो पहलू है एक तो ये कि हमारे पास लोग अपने समस्याओं को लेकर आए और जिसके लिए हम ने कार्यलय के बाहर शिकायत पेटी भी रखी है और हमने उन पर काम भी किया, परंतु इस बात के दूसरे पहलू में ये है की हम सरकार से संपर्क साधने में असमर्थ रहे।
बता दें, राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन से इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम मंच के इंटरव्यू में पूछा गया कि टीवी फ्री तेलंगाना के लिए आपके तरफ से क्या तैयारियां है और एक डॉक्टर होने के साथ आप इस राज्य की राज्यपाल भी हैं तो आप इस टीवी फ्री भारत के लिए क्या – क्या प्रतिक्रियां है?, इस सवाल के जवाब में तमिलिसाई ने कहा कि टीवी और कैंसर के इलाज के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कई मुख्य निर्णय लिए है, ताकि वो इन बढ़ती बीमारयों को खत्म कर सकें ,लेकिन जब से कोरोना आया है या फिर जब से कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैला है उसके बाद से ही सारा ध्यान इस महामारी की तरफ हो गया है। जिसके बाद से टीवी और कैंसर जैसी संगीन बीमारियों के बारे में कोई बात नहीं करता है।
उन्होंने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैसला लिया है कि वो 2030 तक टीवी और कैंसर से जूझ रहे लोगों की समस्या को खत्म कर इस बीमारी का जड़ से इलाज करेंगे। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा कि उन्होंने टीवी मुक्त भारत का अभियान चला कर इस बीमारी का खात्मा करने का निर्णय लिया है वो भी 2025 तक।
इस बात के अंत में उन्होंने कहा कि मैंने खुद 100 पेशेंट्स को अडॉप्ट किया और राज्य भवन के हर एक मेंबर ने 10 पेशेंट्स को अडॉप्ट किया है और उनको एक – एक नुट्रिशन किट हर महीने उनको देते हैं।
तमिलिसाई ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के काम करने के तरीके से वो खुश नहीं है, उन्हें लगता है कि जहां औपचारिक पदों पर रह रहे लोगों की इज़्ज़त नहीं होती वो लोग उस राज्य या वहां रह रहे लोगों के लिए क्या करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वहां के मुख्यमंत्री कभी इस देश के प्रधानमंत्री से मिलने नहीं जाते, जब भी वो तेलेंगाना आते है और न ही अपने किसी मिनिस्टर्स से कोई काम को लेकर बात चीत होती है, वो किसी प्रकार का कोई भी प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करते जोकि एक मुख्यमंत्री को करना चाहिए।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…