Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana Foundation Day: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को दी बधाई

Telangana Foundation Day: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को दी बधाई

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना राज्य आज अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन दशकों लंबे आंदोलन के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना एक नया राज्य बना था. राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को बधाई और […]

Advertisement
(राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
  • June 2, 2023 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना राज्य आज अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन दशकों लंबे आंदोलन के बाद 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना एक नया राज्य बना था. राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर लिखा है, ‘स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को मेरी शुभकामनाएं! वनों और वन्य जीवन से संपन्न, तेलंगाना को एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रतिभाशाली लोगों का भी विशिष्ट आशीर्वाद प्राप्त है. यह खूबसूरत राज्य इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के हब के रूप में उभर रहा है. तेलंगाना के निरंतर विकास और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर तेलंगाना के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘तेलंगाना के स्थापना दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. इसके लोगों के कौशल और इसकी संस्कृति की समृद्धि की बहुत प्रशंसा की जाती है. मैं तेलंगाना की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.’

Advertisement