Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Telangana: पूर्व मुख्यमंत्री KCR अस्पताल में भर्ती, फिसलकर गिरने से कमर में लगी गंभीर चोट

Telangana: पूर्व मुख्यमंत्री KCR अस्पताल में भर्ती, फिसलकर गिरने से कमर में लगी गंभीर चोट

हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर (केसीआर) गुरुवार देर रात फिसल कर गिर गए. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद में स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भारत राष्ट्र प्रमुख को कमर में गंभीर चोट लगी है और उनकी सर्जरी भी करनी पड़ सकती है. गौरतलब है कि तेलंगाना […]

Advertisement
Telangana: पूर्व मुख्यमंत्री KCR अस्पताल में भर्ती, फिसलकर गिरने से कमर में लगी गंभीर चोट
  • December 8, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर (केसीआर) गुरुवार देर रात फिसल कर गिर गए. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद में स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भारत राष्ट्र प्रमुख को कमर में गंभीर चोट लगी है और उनकी सर्जरी भी करनी पड़ सकती है.

गौरतलब है कि तेलंगाना में रविवार (3 दिसंबर) को विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. जिसमें केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को बड़ा झटका लगा था. दस साल से राज्य में सरकार चला रही बीआरएस सत्ता से बाहर हो गई. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है.

बाथरूम में फिसलकर गिरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के. चंद्रशेखर राव राजधानी हैदराबाद स्थित अपने घर के बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि 69 वर्षीय पूर्व सीएम के कुल्हे में फ्रैक्चर हुआ होगा. जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली करारी हार के बाद से ही केसीआर पिछले तीन दिनों से अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें – https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/national/india-meet-india-alliance-meeting-may-be-held-in-december-there-is-pressure-on-seat-sharing-for-lok-sabha-elections

Advertisement