Advertisement

Telangana Elections 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में 14 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इससे पहले 7 नवंबर को बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें 12 नाम शामिल थे. भाजपा की तीसरी सूची में 35, दूसरी […]

Advertisement
Telangana Elections 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
  • November 10, 2023 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में 14 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इससे पहले 7 नवंबर को बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें 12 नाम शामिल थे. भाजपा की तीसरी सूची में 35, दूसरी लिस्ट में एक और पहली सूची में 52 उम्मीदवारों के नाम थे.

पांचवीं सूची में इनका नाम शामिल

1-बेल्लमपल्ली (एससी)- कोयला इमाजी
2-पेद्दापल्ली- दुग्याला प्रदीप
3-संगारेड्डी- देशपांडे राजेश्वर राव
4-मेडचाल- येनुगु सुदर्शन रेड्डी
5-मल्काजगिरि- एन. रामचंद्र राव
6-सेरिलिंगमपैली- रवि कुमार यादव
7-नामपल्ली- राहुल चंद्र
8-चंद्रायनगुट्टा- के. महेंद्र
9-सिकंदराबाद छावनी- गणेश नारायण
10-देवरकड़ा- कोंडा प्रशांत रेड्डी
11-वानापर्थी- अनुग्रा रेड्डी
12-आलमपुर (एससी)- मेराम्मा
13-नारासंपेत- के. पुल्ला राव
14-मधिरा (एससी)- पेरुमारपल्ली विजय राजू

आज पर्चा भरने का आखिरी दिन

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच आज (10 नवंबर) को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रत्याशियों की ओर से दाखिल हुए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 13 नवंबर तक की जाएगी. इसके बाद अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो 15 नवंबर तक वह वापस ले सकता है.

यह भी पढ़ें-

Telangana: तेलंगाना में चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, थामा कांग्रेस का हाथ

Advertisement