हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच तेलंगाना दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य के भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप कांग्रेस पार्टी को वोट देते हैं तो समझिए सीधे बीआरएस को फायदा होगा, क्योंकि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के विधायक केसीआर की पार्टी में शामिल हो जाएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार को एक ही सिक्के को दो पहलू हैं.
स्मृति ईरानी ने जनसभा में आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जैसे राहुल गांधी को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से भगाया, अब वैसे ही तेलंगाना से केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को भगाएंगे.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेरोजगारी को लेकर भी राज्य की केसीआर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य का सर्विस कमीशन बेरोजगारों की भर्ती करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि केसीआर की पूरी फैमिली काम में लगी हुई है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है. भाईयों और बहनों ये तीनों (BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं. वहीं, मुलुगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…