नई दिल्लीः तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी दलों के नेता तेलंगाना अपनी- अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंच रहें। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। साथ ही प्रदेश के महूबूबनगर में रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने […]
नई दिल्लीः तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी दलों के नेता तेलंगाना अपनी- अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंच रहें। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। साथ ही प्रदेश के महूबूबनगर में रोड शो भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बता दें कि वर्तमान में तेलंगाना में टीआरएस पार्टी की सरकार है और प्रदेश के सीएम के चंद्रशेखर राव है।
पीएम ने एक जनसभा को भी किया संबोधित
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि मैं देशवासियों से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील करता हूं कि वे भी एक घंटा निकालकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले। देश के कोने-कोने में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मुझे विश्वास है कि आज से शुरू हुए इस अभियान में देशवासियों की जबरदस्त भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि हाल के बर्षो में तेलंगाना के लोगों ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में भाजपा को पहले से मजबूत किया है। आज यहां जो जनसैलाब दिख रहा है, उससे मुझे विश्वास हो गया है कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।
पीएम मोदी ने किया कई परियोजानों का ऐलान
13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
PM मोदी ने कहा कि आज मुझे तेलंगाना के लोगों के कल्याण के लिए 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने का मौका मिला। ये परियोजनाएं तेलंगाना को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेंगी। ये परियोजनाएं तेलंगाना के युवाओं के लिए अवसर पैदा करेंगी।
हैदराबाद – रायचूर- हैदराबाद ट्रेन सेवा का उद्घाटन
इससे पहले पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद – रायचूर- हैदराबाद ट्रेन सेवा का उद्घाटन भी किया।
व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा
उन्होंने कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में आवाजाही पहले के मुकाबले बहुत आसान होने वाली है। इसके कारण इन तीनों राज्यों में व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या लगभग 14 करोड़ थी लेकिन अब यह बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं।
पीएम मोदी ने किए दो बड़े एलान
उन्होंने कहा कि आज मैं तेलंगाना की धरती से ऐलान कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि आज मैं यहां से एक और ऐलान कर रहा हूं। भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रही है। इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा।