हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटी हुई हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी हैदराबाद की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों की राजनीति नफरत पर टिकी हुई है. इसके साथ ही ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं पर आरएसएस से नजदीकी भी आरोप लगाया है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कंट्रोल करता है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कांग्रेसी नेताओं को कोई और नहीं बल्कि मोहन भागवत कंट्रोल करते हैं. लेकिन हम इस चुनाव में भी तेलंगाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पनपने नहीं देंगे और आरएसएस के चाहने वालों को भी नहीं पनपने देंगे.
इससे पहले सीएम केसीआर ने भी बुधवार (15 नवंबर) को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई पार्टी धर्मनिरपेक्ष है तो ये उसके कार्यों में भी दिखना चाहिए. बीआरएस धर्म-समुदाय की परवाह किए बगैर सभी के साथ समान व्यवहार करती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखा है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता का सिर्फ ड्रामा करती है. वे (राहुल गांधी) कहते हैं कि हम नफरत की दुकान को बंद कर देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बाबरी मस्जिद की शहादत किस दल की निगरानी में हुई थी? उसे किसने करवाया था? अब इसे समझने की जरूरत है क्या.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…