Telangana Election 2023: एक नवंबर को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, रैलियों को करेंगे संबोधित

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 नवंबर को […]

Advertisement
Telangana Election 2023: एक नवंबर को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, रैलियों को करेंगे संबोधित

Vaibhav Mishra

  • October 30, 2023 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 नवंबर को तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता शादनगर रेलवे स्टेशन से शादनगर चौराहे तक पदयात्रा में भी शामिल होंगे.

बीजेपी की मदद करती है AIMIM

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 18 से 20 अक्टूबर तक तेलंगाना के चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है. भाईयों और बहनों ये तीनों (BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं.

सिंगरेनी कोल माइंस भी पहुंचे थे

इसके अलावा राहुल गांधी सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे थे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की कर्मचारियों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में राहुल सिंगरेनी कोल माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटे खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.

मुलुगू में जनसभा को किया संबोधित

राहुल गांधी ने मुलुगू में एक जनसभा को भी संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे पता चलेगा कि कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं. ये देश के लिए एक्स-रे जैसा होगा और इससे यह भी पता चलेगा कि देश के धन को कैसे बांटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी ने रद्द किया टी राजा का सस्पेंशन, तेलंगाना चुनाव में मिल सकता है टिकट

Advertisement