हैदराबाद: चुनावी दौरे पर तेलंगाना पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की जनता से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य की महिलाओं को सामाजिक पेंशन, मुफ्त बस यात्रा और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी जैसे कदमों से हर महीने 4 हजार रुपये तक का लाभ हो सकता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के सरकार की लूट से यहां की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि सीएम द्वारा लूटी गई रकम को महिलाओं को लौटाया जाएगा. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पहले कदम के रूप में महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किए जाएंगे. इसके साथ ही 1500 रुपये की और बचत होगी. हमारी सरकार आने के बाद 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाएं मुफ्त में सरकारी बसों में यात्रा कर पाएंगी, जिसकी वजब से उनके 1000 रुपये बचेंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि महिलाओं को इन सबसे हर महीने कुल 4 हजार रुपये का फायदा होगा. उन्होंने केसीआर सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना में 1 लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है. इस विधानसभा चुनाव में बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 18 से 20 अक्टूबर तक तेलंगाना के चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है. भाईयों और बहनों ये तीनों (BRS, BJP और AIMIM) मिले हुए हैं.