Telangana Election 2023: तेलंगाना की सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे राहुल गांधी, कर्मचारियों से मुलाकात कर सुनी शिकायतें

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. राज्य में बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त तेलंगाना के दौरे […]

Advertisement
Telangana Election 2023: तेलंगाना की सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे राहुल गांधी, कर्मचारियों से मुलाकात कर सुनी शिकायतें

Vaibhav Mishra

  • October 19, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. राज्य में बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस बीच गुरुवार (19 अक्टूबर) को राहुल सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की.

कांग्रेस ने शेयर की तस्वीरें

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की कर्मचारियों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में राहुल सिंगरेनी कोल माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटे खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.

जनसभा को संबोधित किया

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मुलुगू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे पता चलेगा कि कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं. ये देश के लिए एक्स-रे जैसा होगा और इससे यह भी पता चलेगा कि देश के धन को कैसे बांटा जा रहा है.

Advertisement