हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. राज्य में बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस बीच गुरुवार (19 अक्टूबर) को राहुल सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की.
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की कर्मचारियों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में राहुल सिंगरेनी कोल माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटे खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मुलुगू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे पता चलेगा कि कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं. ये देश के लिए एक्स-रे जैसा होगा और इससे यह भी पता चलेगा कि देश के धन को कैसे बांटा जा रहा है.
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…