हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पहले कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अजहरुद्दीन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हुई हैं. जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि अजहरुद्दीन जुबली […]
हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पहले कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अजहरुद्दीन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हुई हैं. जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि अजहरुद्दीन जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है.
मालूम हो कि मोहम्मद अजहरुद्दीन पर हैदराबाग क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है. रचाकोंडा पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर समेत एचसीए के पदाधिकारियों और पूर्व सदस्यों के खिलाफ चार केस दर्ज किया है. इस बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने खिलाफ दर्ज हुए चारों मामले में जमानत के लिए मल्काजगिरी कोर्ट पहुंचे हैं.
मोहम्मद अजहुरुद्दीन के खिलाफ पिछले महीने जब शिकायत दी गई थी, उस दौरान उन्होंने कहा था कि यह मेरी छवि खराब को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों के तरफ से किया गया चुनावी स्टंट है. इस मामले को लेकर अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, मैंने कई खबरें देखीं हैं जिनमें बताया गया है कि हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन की सीईओ की शिकायतों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मैं बताना चाहता हूं कि ये सभी झूठे और राजनीति से प्रेरित आरोप हैं. मैं किसी भी तरह से इन आरोपों से जुड़ा नहीं हूं. सही समय आने पर मैं इसे लेकर और जवाब दूंगा. यह मेरी इमेज खराब करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया गया स्टंट है, लेकिन हम इससे कमजोर नहीं होंगे. हम और मजबूत रहेंगे और कड़ी लड़ाई लड़ेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से अभी भारत राष्ट्र समिति के मंगती गोपीनाथ खड़े वर्तमान विधायक है. खड़े को क्षेत्र का मजबूत कम्मा नेता माना जाता है. चुनाव से पहले उनकी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,70,000 वोटर्स हैं, जिसमें 98,000 मुस्लिम, 30,000 ईसाई, 28,000 एससी और एसटी और 24,000 ओबीसी वोटर्स हैं. इसके साथ ही रेड्डी और कम्मा समुदाय की बड़ी आबादी भी यहां है.