हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीफ नजदीक आ रही है सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार भी तेज हो गया है. इस बीच भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने […]
हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुई हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीफ नजदीक आ रही है सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार भी तेज हो गया है. इस बीच भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस किस पार्टी की निगरानी में हुआ था.
सीएम केसीआर ने बुधवार (15 नवंबर) को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई पार्टी धर्मनिरपेक्ष है तो ये उसके कार्यों में भी दिखना चाहिए. बीआरएस धर्म-समुदाय की परवाह किए बगैर सभी के साथ समान व्यवहार करती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखा है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता का सिर्फ ड्रामा करती है. वे (राहुल गांधी) कहते हैं कि हम नफरत की दुकान को बंद कर देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बाबरी मस्जिद की शहादत किस दल की निगरानी में हुई थी? उसे किसने करवाया था? अब इसे समझने की जरूरत है क्या.
के चंद्रशेखर राव ने आगे दावा करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद भारत राष्ट्र समिति के शासन में तेलंगाना में कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. वहीं, जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब दंगा और कर्फ्यू यहां आम बात थी. सीएम ने आगे कहा कि जब तक मैं (केसीआर) जिंदा हूं, तेलंगाना हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है. हम साथ में मिलकर काम करेंगे. मुसलमान हिंदुओं के लिए और हिंदू मुसलमानों के लिए काम करेंगे. हम दो भाई. की तरह इस राज्य को आगे बढ़ाएंगे.