हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता शनिवार (18 नवंबर) को चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हो गईं। तेलंगाना के इतिक्याल में चुनाव प्रचार कर रही थीं, जब अचानक से के. कविता बेहोश हो गईं। दरअसल, 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इसी की तैयारी में सभी पार्टियां लगी हुई हैं। बीआरएस नेता भी इसी सिलसिले में चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उम्मीदवार को लिए प्रचार कर रही थीं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता अचानक से चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हो गिर पड़ीं। घटना तब हुई जब के. कविता एक ओपन-टॉप व्हीकल से माइक्रोफोन के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक, बीआरएस नेता तेंलंगाना के इतिक्याल में लोगों को संबोधित कर रही थीं। इसके बाद वह जैसी ही पलटी, वहीं गिर पड़ीं।
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस चुनाव में मुकाबला बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बता दें कि अभी प्रदेश में बीआरएस की सत्ता है। यहां के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हैं। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं हुई, सीएम गहलोत का बड़ा हमला
दरअसल बीआरएस (BRS) पार्टी पहले टीआरएस नाम से जानी जाती थी। फिर इसने अपना नाम बदलकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर लिया। नाम बदलने के बाद यह पार्टी का पहला चुनाव होगा।
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…