तेलंगाना: राहुल से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का बवाल, जलाए टायर

तेलंगाना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के दिन से ही कांग्रेस और सियासी गलयारों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय पर दिल्ली […]

Advertisement
तेलंगाना: राहुल से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का बवाल, जलाए टायर

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 16, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तेलंगाना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के दिन से ही कांग्रेस और सियासी गलयारों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच नोंक झोक और झड़प की खबरें भी सामने आई थी. अब खबर आ रही है कि तेलंगाना के हैदराबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया है.

टायर जलाकर किया विरोध

बताया जा रहा है कि हैदराबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया है. यह आक्रोश पूरे देश में दिखने को मिल रहा है.

 

बेंगलुरु में भी कर रहे विरोध

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला है।

दिल्ली में भी किया विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय के बाहर कल टायर जलाकर प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और पी. चिंदबरन सहित बड़े नेताओ को भी हिरासत में लिया गया था.

अपराधी है मोदी सरकार

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है। हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई।

तुम हमसे डरते हो ?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे (दिल्ली पुलिस) कांग्रेस नेताओं के ऊपर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

Advertisement