हैदराबाद। कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रेवंत रेड्डी को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश चुनाव समिति में कुल 26 नेताओं को जगह मिली है. देखें पूरी लिस्ट- […]
हैदराबाद। कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रेवंत रेड्डी को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया गया है. प्रदेश चुनाव समिति में कुल 26 नेताओं को जगह मिली है.
बता दे कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है. एक ओर जहां सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के नेता भी अपने-अपने दावे कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 4 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रदेश की कमान सौंपी है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी पूरी आक्रामकता के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.