तेलंगानाः अंजनेय स्वामी मंदिर के लिए सीएम KCR ने आवंटित किए 500 करोड़ रूपए, कहा- हजार करोड़ खर्च करने को तैयार

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोंडागट्टू अंजनेय स्वामी मंदिर को विकसित करने के लिए पांच सौ करोड़ रूपए आवंटित करने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले राज्य बजट में इसके लिए सौ करोड़ रूपए आवंटित किया गया था। इस तरह अब मंदिर निर्माण के लिए कुल 600 करोड़ रूपए […]

Advertisement
तेलंगानाः अंजनेय स्वामी मंदिर के लिए सीएम KCR ने आवंटित किए 500 करोड़ रूपए, कहा- हजार करोड़ खर्च करने को तैयार

Vaibhav Mishra

  • February 15, 2023 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोंडागट्टू अंजनेय स्वामी मंदिर को विकसित करने के लिए पांच सौ करोड़ रूपए आवंटित करने का फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले राज्य बजट में इसके लिए सौ करोड़ रूपए आवंटित किया गया था। इस तरह अब मंदिर निर्माण के लिए कुल 600 करोड़ रूपए का आवंटन हो गया है। बता दें कि बुधवार सुबह मुख्यमंत्री केसीआर अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होने निर्माण कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोंडागट्टू अंजना मंदिर निर्माण कार्य को लेकर जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस योजना पर एक हजार करोड़ तक की राशि खर्च करने के लिए तैयार है।

कई बार करेंगे परियोजना की समीक्षा

सीएम केसीआर ने बुधवार को कोंडागट्टू अंजना स्वामी मंदिर में हाई लेवल बैठक की। इस मीटिंग में कोंडागट्टू मंदिर को बनाने और देश भर के हनुमान भक्तों के दर्शन के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान करने हेतु परिसर के निर्माण कराने पर बातचीत की गई। सीएम ने अधिकारियों को अंजनाद्री के नाम से एक वैदिक विद्यालय बनाने को कहा।

उन्होंने इसके लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने की सलाह दी। दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में मुख्यमंत्री केसीआर ने सभी विभागों के अधिकारियों को मंदिर निर्माण के संबंध में जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि मंदिर निर्माण कार्य के पूरा होने तक वे कई बार इस परियोजना की समीक्षा करेंगे।

वैष्णव परंपरा के अनुसार पुनर्निर्माण

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री केसीआर के साथ मंत्री कोप्पुला ईश्वर, इंद्रकरन रेड्डी, गंगुला कमलाकर, सांसद दिवाकोंडा दामोदर राव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनोद कुमार और स्थानीय विधायक सुनके रविशंकर मौजूद रहे। बैठक में सीएम केसीआर ने मंदिर के विस्तार के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन और लोकेशन मैप से जुड़े मामलों का गहन निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मंदिर पुनर्निर्माण वैष्णव परंपरा के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए फंड की कोई कमी नहीं है और वह 1000 करोड़ रुपये आवंटित करने को तैयार हैं। सीएम ने साफ किया है कि यादगिरि गुट्टा मंदिर के निर्माण के दौरान किए गए विस्तृत निरीक्षण और व्यापक स्तर की मीटिंगों की तरह ही अंजना मंदिर का पुनर्निर्माण और विकास कार्य किया जाएगा।

श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न हो

मुख्यमंत्री केसीआर ने शास्त्र आधारित नियमों का पालन करते हुए गर्भगृह को छोड़कर मंदिर परिसर का विस्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वास्तु के नियमों के अनुसार यह तय करना चाहिए कि कहां मंदिर निर्माण करना चाहिए। हर साल दीक्षा लेने वाले लाखों लोगों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने का भी आदेश मुख्यमंत्री ने दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि मंगलवार, शनिवार, हनुमान जयंती और अन्य त्योहारों के समय भक्तों की भीड़ का सामना करने के लिए परिसर का निर्माण किया जाना चाहिए।

सीएम ने एक विस्तृत मुख्य द्वार निर्माण करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चाहे कितने भी श्रद्धालु आएं, उन्हें कोई समस्या न हो। उन्होने कालेश्वरम के पानी को पाइप के जरिए कोंडादत्त तक ले जाने और भक्तों की जरूरतों के लिए आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत सब-स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, सड़क निर्माण, पानी की टंकियां, जलापूर्ति, दीक्षा मंडप और थाना आदि सुविधाओं का निर्माण करने का आदेश दिया।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement