पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली: इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसी कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज होगी। पीएम […]

Advertisement
पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

Arpit Shukla

  • October 1, 2023 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसी कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा

पीएम मोदी आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। यहां प्रधानमंत्री महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि महबूबनगर चुनावी दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है।

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण मीटिंग होगी। इस बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि आज नाम पर मुहर लग जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति की इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फंसेगा पेंच

आज भले ही भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बैठक कर रही हो, लेकिन नाम तय करना इतना आसान नहीं होगा। बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। अगर राजस्थान की बात करें तो वसुंधरा राजे अभी तक के चुनाव प्रचार में दूर-दूर ही नजर आ रही हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं।

Advertisement